¡Sorpréndeme!

Indian Economy मजबूत तो Rupee में क्यों आ रही है कमजोरी | Dollar vs Rupee

2022-07-26 44 Dailymotion

Dollar vs Rupee: भारत के लिए महंगाई के अलावा रुपये में कमजोरी एक बड़ी चिंता बन गई है. भारत कमोडिटी इंपोर्टर देश है, ऐसे में एक तो महंगाई और दूसरा कमजोर हो रहे रुपये के चलते अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर दोहरी मार पड़ रही है. रुपये में बढ़ रही कमजोरी से कैपिटल मार्केट पर भी असर हो रहा है. हालांकि एक्सपोर्ट ओरिएंटेड मजबूत कंपनियों में निवेश के मौके भी बने हैं.

#IndianEconomy #RupeeVsDollar #RupeeFall